Random Video

Karwa Chauth 2020: करवा चौथ मंत्र | करवा चौथ पूजा मंत्र | Karwa Chauth Mantra | Boldsky

2020-11-03 133 Dailymotion

कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी त‍िथ‍ि के द‍िन पड़ने वाला सुहाग‍िनों का व‍िशेष व्रत करवा चौथ इस बार 4 नवंबर यानी क‍ि बुधवार को है। यह व्रत व‍िवाह‍ितें पति की दीर्घायु के ल‍िए रखती हैं। करवा चौथ के द‍िन रात के समय चंद्रमा को अर्घ्‍य देते समय ‘सौम्यरूप महाभाग मंत्रराज द्विजोत्तम, मम पूर्वकृतं पापं औषधीश क्षमस्व मे।’ मंत्र का जप करें। इस मंत्र का अर्थ होता है मन को शीतलता पहुंचाने वाले, सौम्य स्वभाव वाले ब्राह्मणों में श्रेष्ठ, सभी मंत्रों एवं औषधियों के स्वामी चंद्रमा मेरे द्वारा पूर्व के जन्मों में किए गए पापों को क्षमा करें। मेरे परिवार में सुख शांति का वास हो। इस मंत्र का पूरे मन और श्रद्धा से 3 बार जप करें। पूजा समापन में चंद्रदेव से पूजा-पाठ के दौरान जाने-अंजाने हुई त्रुटियों की भी क्षमा प्रार्थना करें।

#KarwaChauth2020 #KarwaChauthMantra #KarwaChauthPujaMantra